रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार के अहले सुबह अपराधियों ने कुख्यात कल्लू खान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के कैथी गांव की है. अपराधियों ने कल्लू खां को उसी के गांव में निशाना बनाते हुए छह से ज्यादा गोलियां मारी हैं. बताया जाता है कि कल्लू अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं से आ रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने धड़ाधड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.


पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी


बता दें कि कुख्यात कल्लू पर हत्या, अपहरण सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो फिलहाल बेल पर बाहर था. बताया जाता है कि कुख्यात कल्लू खान की पत्नी रानी खातून कोनार पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार है, जिसको लेकर कल्लू पंचायत चुनाव में अपना दमखम लगा रहा था. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. 


Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुशील मोदी, लालू यादव से पूछा- क्या वे कांग्रेस नेता की बातों से हैं सहमत


इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ, स्थानीय थाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, ऐसे में पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं, हत्या के बाद मृतक के परिवार एवं गांव में कोहराम मचा हुआ है.


कैमूर का रहने वाला था कल्लू


कुख्यात अपराधियों सरगना कल्लू खां उर्फ फिरोज खां कैमूर जिला अंतर्गत सिकठी गांव का रहने वाला था. वर्तमान में रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव में रहता था. 2007 में पुलिस हिरासत से फरार हुए कल्लु खां ने दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें हत्याएं, बैंक डकैती, राहजनिक व अपहरण के वारदात शामिल हैं. कल्लू खां के उपर रोहतास और कैमूर में दो दर्जन मामले दर्ज थे.


20 कांडों में वांछित था कल्लू


कल्लू शिवसागर प्रखंड के कोनार पंचायत के वार्ड सदस्य तारा खातुन के पुत्र खुर्शीद की हत्या मामले में 2018 में गिरफ्तार हुआ था, अभी जमानत पर बाहर था. इसके पहले कल्लू ने तेलड़ा के नरोसह मुसहर, कैथी के जगदेव साह व शिव प्रसाद साह समेत आधा दर्जन लोगों की हत्या समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है. सासाराम में भी वर्चस्व स्थापित करने को ले उसने कपड़ा व्यवसायी समेत अन्य को भी गोली मारी थी. वो लगभग 20 कांडों में वांछित था.


मनु महाराज की अनुशंसा पर लगा था सीसीए


साल 2011 में जेल में बंद कल्लू खां पर जेल से ही अपराध के नेटवर्क के संचालन का आरोप लगा था. जेल में बंद होने के दौरान ही चार संगीन मामलों के तार के उससे जुड़े होने की बात सामने आई थी. तब तत्कालीन एसपी मनु महाराज ने उस पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव पटना भेजा था. उनके अनुशंसा पर ही कल्लू खां पर सीसीए लगा था.


क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक 


घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिली है कल्लू खान एक क्रिमिनल की हत्या हुआ है. सासाराम एसडीपीओ को जांच का आदेश दे दिया गया है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त


Bihar Crime: जमीन विवाद में शख्स की पीटकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी की भी जमकर की धुनाई