सीवान: बिहार के सीवान जिले में बुधवार की सुबह हत्या की घटना सामने आई है. घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमड़ा मंडी के चिक टोली की है, जहां अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को गोली मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. ऐसे में अस्पताल में पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही.


थानाध्यक्ष ने किया ये दावा 


घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम के अनुसार पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मृतक की पहचान चमड़ा मंडी के चिक टोली के रहने वाले मो. सलीम के बेटे मो. सगीर उर्फ भोलू के रूप में की गई है.


बिहार: विधानसभा में संजय सरावगी को देखते ही भाई वीरेंद्र लगे 'मनाने', कहा- आइए हाथ मिला लीजिए, BJP MLA ने कही ये बात


घर में बैठकर चाय पी रहा था शख्स


परिजनों के अनुसार सगीर बुधवार की सुबह अपने परिवार के साथ घर में बैठकर चाय पी रहा था. तभी उसके किसी दोस्त लड्डन का फोन आया, जिसने उसे बाहर बुलाया. ऐसे में वो घर से बाहर चला गया. इसके थोड़ी ही देर बाद पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में दहशत का माहौल है.



यह भी पढ़ें -


अपने मंत्री को घिरता देख बचाव में उतरे नीतीश कुमार, BJP विधायक को लगाई फटकार, पूछा- खुद क्या किया था?


अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ने में जुटे BJP MLA, सदन में मंत्री से पूछा ऐसा सवाल की बोलती हो गई बंद, जानें मामला