पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते 48 घंटे में अपराधियों ने जिले में हत्या की चार घटनाओं को अंजाम दिया है. बैक टू बैक हत्या के वारदात से जिलावासी सहम गए हैं. जानकारी अनुसार जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट में युवक की सोमवार की देर रात चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. दरअसल, उक्त इलाका निवासी सन्नी के घर पर छट्ठी का भोज चल रहा था.


इलाके का माहौल तनावपूर्ण 


इसी दौरान आसपास के कुछ नशेड़ी घर में घुसकर छत पर स्मोकिंग करने लगे. इसी बात का जब सन्नी ने विरोध किया तो नशेड़ियों ने उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण है. रात से ही पुलिस जवान अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी हिरासत में ले लिया गया है. जबकि अन्य फरार हैं.


मौके पर पहुंची छह थाने की पुलिस 


इधर, मंगलवार की सुबह घटना से नाराज स्थानीय लोग खजांची थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क को जाम कर शव के साथ प्रदर्शन करने लगे. कई बार आरोपितों के घर में घुसने का प्रयास भी किया गया, लेकिन घर बंद करके सब फरार हो गए हैं. इधर, हंगामे के दौरान लगभग छह थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही.


हालांकि, स्थिति सामान्य होता नहीं देख पूर्णिया एसपी दयाशंकर खुद से मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए अपना नम्बर जारी किया और कहा है कि कोई भी नशे का कारोबार करता है तो सीधे मुझसे शिकायत करें, उनपर कार्रवाई होगी. इधर, एसपी के समझाने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को उठाया और रास्ते को खाली कर दिया.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने भी माना, ‘अधिकारी बात नहीं सुनते हैं’, कहा- नीतीश कुमार बर्दाश्त नहीं करेंगे


Bihar Politics: जिस नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने किया ‘डैमेज’ उसे BJP ने बताया NDA का हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर