Coronavirus in Bihar: प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 2600 तक पहुंच गए हैं. हर दिन एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है. सोमवार की शाम बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 367 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पटना से 115 मरीज हैं. हर दिन 33 से 34 जिलों में नए केस अब मिलने लगे हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में बीते कुछ दिनों में कितनी तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. सबसे अधिक मरीज पटना से आ रहे हैं.


किस जिले से कितने मरीज मिले?


अररिया में 10, अरवल में एक, औरंगाबाद में पांच, बांका में 13, बेगूसराय में एक, भागलपुर में 32, भोजपुर में एक, दरभंगा में छह, ईस्ट चंपारण में एक, गया में 23 और गोपालगंज में एक नया मरीज मिला है. इसके अलावा बाकी जिलों की बात करें तो जमुई में चार, जहानाबाद में छह, कैमूर में 13, खगड़िया में 11, लखीसराय और मधेपुरा में एक-एक मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें- Sawan 2022: 105 किमी चलंत मेले का गजब नजारा! माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर देवघर को निकले 'श्रवण कुमार'


मधुबनी में 31, मुंगेर में आठ, मुजफ्फरपुर में दो, नालंदा में तीन, पटना में 115, पूर्णिया में चार, रोहतास में दो, सहरसा में सात, समस्तीपुर में आठ, सारण में दो, शेखपुरा में दो, सीतामढ़ी में पांच, सीवान में छह, सुपौल में 35, वैशाली में चार, वेस्ट चंपारण में एक और बाकी दो सैंपल दूसरे राज्य का है जो पॉजिटिव है.  


एक लाख से कम सैंपल के हुए टेस्ट


24 घंटे में 140 लोग स्वस्थ हुए हैं लेकिन रविवार शाम से लेकर सोमवार तक मात्र 73,915 लोगों के ही सैंपल का टेस्ट किया गया है. ऐसे हर दिन लगभग एक लाख से ऊपर जांच होती है. बिहार में अब तक 8,24,394 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी प्रतिशत 98.228 है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने जमुई पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, परिजनों से भी की मुलाकात