पटनाः शिक्षा विभाग, बिहार (Education Department, Bihar) ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) से पहले सरकारी शिक्षकों के लिए बंपर उपहार दिया है. सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक शिक्षकों को दिसंबर के वेतन भुगतान के लिए 720 करोड़ 13 लाख 50 हजार 980 रुपये जारी किया गया है. इसके साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों के लिए भी राशि जारी की गई. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को निर्देश दिया है.


कब तक मिलेगा वेतन?


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन के लिए समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 61 करोड़ 10 लाख 15 हजार रुपये जारी किया गया. बताया जाता है कि 15 दिसंबर तक शिक्षकों के बैंक खाते में वेतन राशि का भुगतान होगा. स्वीकृत्यादेश के साथ जिलेवार सूची भी भेजी गई है.


यह भी पढ़ें- VIDEO VIRAL: देख लीजिए SSP साहब! ये है पटना का ‘बदतमीज’ थानेदार, आवेदन देने गई लड़की से कहा- अपने बाप को बुलाओ


वित्तीय वर्ष 2017-18 में निजी विद्यालयों के लिए बकाया अनुदान 25 करोड़ 49 लाख 71 हजार 114 रुपये जारी किया गया है. वर्ष 2018-19 के लिए 41 करोड़ 50 करोड़ 28 हजार 886 रुपये जारी किया गया है. इस साल निजी विद्यालयों द्वारा एक लाख 21 हजार 974 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया था.


बता दें कि 2021-22 में बिहार के जिलों में शिक्षक वेतन मद में पीएबी ने 3604 करोड़ की खर्च की मंजूरी दी थी. नवंबर तक इसके विरुद्ध 2744 करोड़ 42 लाख जिलों को दिए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बढ़ते संक्रमण के बीच क्या बदलेगी गाइडलाइन? जानें CMG की बैठक की खास बातें, मकर संक्रांति को लेकर जारी किया ये निर्देश