पटना: बिहार के 38 जिलों में से 28 जिलों में रविवार को एक भी मरीज नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 20 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या 140 हो गई है. पटना और सहरसा में पांच-पांच नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा दरभंगा में दो, किशनगंज, नालंदा, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा और वैशाली में एक-एक मरीज मिले हैं.


एक दिन पहले मिले थे सिर्फ 8 नए मरीज


दरअसल, रविवार के पहले शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई थी उसके अनुसार बिहार में केवल आठ मरीज मिले थे. वहीं, अगले ही दिन मरीजों की संख्या ढाई गुणा बढ़ गई है. रविवार को 20 नए केस सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात है कि बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों पर ब्रेक लगा है. यह लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी राहत की बात है.


रविवार को आई रिपोर्ट के आंकड़े



  • स्वस्थ हुए मरीज- 26

  • कोविड की जांच- 1,37,973

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,798

  • रिकवरी रेट- 98.63 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 140


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


वहीं दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों को जागरूक होकर टीका लेने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जिला स्तर पर कोरोना की जांच और इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध है. स्वास्थ्य संबंधी किसी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 104 डायल कर सकते हैं. इसके अलावा मुफ्त एंबुलेंस सेवा के लिए 102 डायल करे लाभ ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ राहत की राशि लेने के लिए अराजक तत्वों ने काट दिया बांध, विभाग ने किया खुलासा


बिहारः ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान आरके सिंह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, ठेकेदारों को हड़काया