दरभंगाः बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इस क्रम में रविवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा भी दरभंगा पहुंचे. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को केवटी के माधोपट्टी में बागमती नदी का जमींदारी बांध टूट गया था, जिससे इससे इलाके में बाढ़ आ गई थी. अब इस मामले में जल संसाधन विभाग ने नया खुलासा किया है. विभाग का कहना है कि जमींदारी बांध टूटा नहीं था बल्कि कुछ अराजक तत्वों ने बाढ़ राहत के छह हजार रुपये लेने के लिए ऐसा किया था.


बांध काटने की वजह से कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया. अब विभाग ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. संजय झा ने कहा कि विभाग के अभियंताओं ने दावा किया है कि वह बांध पानी के दबाव से नहीं टूटा था बल्कि उसे कुछ अराजक तत्वों ने जान बूझकर तोड़ा था.


आनन-फानन में कराई गई थी बांध की मरम्मत


मंत्री संजय झा ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इस मामले में कितनी सच्चाई है. बता दें कि बीते शुक्रवार की रात केवटी प्रखंड के माधोपट्टी में बागमती नदी का जमींदारी बांध टूट गया था. इसकी वजह से माधोपट्टी पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया. इसकी वजह से फसलों और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने आनन-फानन में इस बांध की मरम्मत कराई थी. उसके बाद विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.


यह भी पढ़ें- 


छपराः बहन से सांपों के जोड़े को राखी बंधवा रहा था भाई, नाग के डंसने से युवक की मौत


झारखंडः पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने दी चेतावनी, कहा- 26 तक खोलें बाबा मंदिर नहीं तो उठाएंगे यह कदम