समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के बीच कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है. हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी न्यायालय और कार्यालय 23 से 29 जनवरी तक वर्चुअल मोड में कार्य करेंगे. इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटुकेश्वर नाथ पांडेय ने जिले की सभी कोर्ट को वर्चुअल मोड में चलाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान आरोपितों की पेशी से लेकर बेल की सुनवाई तक ऑनलाइन होगी. यह व्यवस्था 23 से 29 जनवरी तक लागू की गई है. उसके बाद कोर्ट किस स्थिति में चलेगी इसको लेकर आदेश बाद में जारी किया जाएगा. वहीं, कोर्ट परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.


सेनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा


बताया गया है कि जमानत के बांड, आत्मसमर्पण से लेकर अभियुक्तों की रिमांड आदि की सुनवाई भी वर्चुअल माध्यम से ही की जाएगी. आदेश में यह बताया गया है कि नियमित रूप से न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर सहित न्यायालय परिसर, कार्यालय एवं न्यायालय कक्ष का पूर्ण सेनिटाइजेशन करने का काम भी सुनिश्चित कराया जाता रहेगा.


Bihar Politics: जेडीयू के ‘हीरो’ को पप्पू यादव ने कहा शिखंडी, बोले- ललन सिंह अर्जुन बने हैं तो CM नीतीश को समझ लेना चाहिए


जिले से बाहर जाने का आदेश नहीं


नोडल अधिकारी, सिस्टम ऑफिसर, जिला सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम असिस्टेंट, समस्तीपुर, रोसड़ा दलसिंहसराय व शाहपुर पटोरी लिंक बनाकर वर्चुअल माध्यम से कोर्ट की निर्बाध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑन मोड में रखेंगे और जब भी आवश्यक हो उन्हें रिपोर्ट करना होगा और अलर्ट मोड में रहना होगा. वहीं, कोई भी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी स्वीकृति प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ेंगे.


यह भी पढ़ें -


UP Election 2022: यूपी में JDU को नहीं मिला BJP का साथ, दिल्ली से लेकर पटना तक ललन सिंह ने आरसीपी पर फोड़ा ठीकरा


UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची