गया: बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा-205 बटालियन की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए सीरीज आईईडी बारूदी सुरंग को बरामद कर नष्ट किया है. बता दें कि पहाड़ और पगडंडियों के बीच लगभग 100 मीटर में लगाये गए कुल 34 बारूदी सुरंग को नष्ट किया है.


इस दौरान 10-10 किलोग्राम का 9 आईईडी, 5-5 किलोग्राम का 10 आईईडी और 3-3 किलोग्राम का 15 आईईडी समेत भारी मात्रा में डेटोनेटर, कोडेक्स वायर और बिजली का तार बरामद किया गया.


40 से 50 जवानों को एक साथ निशाना बनाने की थी योजना


मिली जानकारी अनुसार नक्सलियों ने बारूदी सुरंग को सीरियल में लगभग 3 से 4 फीट की दूरी पर इस प्रकार लगाया था कि उनके एम्बुश से पुलिस बल या अर्धसैनिक बल के 40 से 50 जवानों को एक साथ निशाना बनाया जा सके. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता था.


डीआईजी संजय कुमार ने कही ये बात


इस संबंध में कोबरा-159 बटालियन के डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपेरशन चलाई गई थी, जिसमें बारूदी सुरंग से बरामद 34 आईईडी को नष्ट किया गया है. वहीं, इन क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपेरशन चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग को बनाया गया था, जिसे वह अपने अनुसार एक्टिव कर विस्फोट करते.


वहीं, गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि लूटूआ थाना क्षेत्र से कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों की मूवमेंट हो रही है. इसी आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाकर कर कार्रवाई की गई है.


बता दें कि सर्च ऑपरेशन कोबरा 205 के कमांडेंट के निर्देश पर गया सीआरपीएफ के डीआईजी के नेतृत्व में चलाया गया था. वहीं, सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ 159 बटालियन के डीआईजी संजय कुमार, कोबरा 205 के कमांडेंट,सर्किल इंस्पेक्टर, इमामगंज और लुटुआ थाना प्रभारी समेत कई जवान शामिल थे.


ये भी पढ़ें -


बिहार: मुजफ्फरपुर में चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर कर दी हत्या

बिहार: चर्चित नवरुणा कांड में सीबीआई जांच रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे परिजन