पटना: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक एक जून को होगी. जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में शाम चार बजे से होगी. विजय चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सभी दलों से बातचीत हो चुकी है. बता दें कि पहले यह बैठक 27 मई को होने वाली थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी थी.


विजय चौधरी ने बताया कि जातीय आधारित जनगणना बिहार में राज्य सरकार के माध्यम से कराने के विमर्श हेतु सर्वदलीय बैठक एक जून को शाम चार बजे होगी. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर रखी थी. सीएम ने कहा कि इस संबंध में सभी दलों से हम विमर्श करके एक तिथि निर्धारित करेंगे और राज्य सरकार इस संबंध में अपने स्तर से ही इस तरह की जनगणना कराने का विचार रखती है. फिर सभी दलों से परामर्श के बाद एक जून का दिन निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल होंगे और इसमें कुछ सकारात्मक बात निकलेगी.


ये भी पढ़ें- RCP के ट्विटर अकाउंट से सीएम नीतीश और जेडीयू गायब, बैनर पर लगे प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को लेकर चर्चा शुरू


केंद्र ने जातीय जनगणना कराने से कर दिया है इनकार


बता दें कि जातिगत जनगणना का प्रस्ताव बिहार विधानसभा और विधान परिसद से ने दो-दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है. इसे लेकर राज्य से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भी गया था. हालांकि, तब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे अपने स्तर पर कराने की बात कही थी, जिसके बाद से ही आरजेडी सरकार पर इसे लेकर दबाव बनाता रहा है.


ये भी पढ़ें- Bihar NDA में दरार पर बोले ललन सिंह- अभी तक तो सब ठीक है, जातीय जनगणना को बताया समय की मांग