लखीसरायः बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भड़क गए हैं. मंगलवार को विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में थे. यहां उन्होंने कहा कि पिपरिया में जो मर्डर हुआ, इससे पहले भी हत्या हुई थी. वही दारोगा है जो वीरूपुर थाना में था. उस दारोगा को उठाकर पिपरिया में ट्रांसफर कर दिया गया. ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों को हम संरक्षण देंगे तो जवाबदेही तय करनी होगी. डीएसपी और एसपी का ट्रांसफर हो जाने से क्या होगा? मानसिकता पर ब्रेक लगनी चाहिए.


विजय सिन्हा ने बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई और पुलिस पर कई सवाल खड़े किए. इससे पहले भी उन्होंने लखीसराय दौरे के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच सदन में नोकझोंक भी हो गई थी. इस बार फिर विजय सिन्हा ने डीजीपी, मुख्य सचिव और सीएम नीतीश कुमार से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है.


यह भी पढ़ें- Caste Census in Bihar: क्या बिहार में कुछ पार्टियां चाहती हैं कि सर्वदलीय बैठक न हो? मुकेश सहनी ने कह दी बड़ी बात


लखीसराय में लगातार बढ़ रहा अपराध


लखीसराय में लगातार हत्याएं हो रही हैं. पिपरिया थाना क्षेत्र में बीते 22 मई को मुरारिया गांव में एक बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही गिरफ्तारी हुई. बीते दिनों लखीसराय में सरस्वती पूजा समारोह के दौरान राइफल लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में आयोजक की जगह पुलिस ने वहां मौजूद दर्शकों पर ही कार्रवाई शुरू कर दी. इन सारी बातों को सुनने के बाद विजय सिन्हा पुलिस पर भड़क गए और थाना प्रभारी के साथ तमाम पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की चीजें कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा.


यह भी पढ़ें- बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, आरसीपी सिंह समेत कई दिग्गजों की सीटें हो रहीं खाली