वैशाली: बिहार के हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में रविवार की शाम करीब चार बजे बम ब्लास्ट से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियों में बम की तलाश करने लगी. बता दें कि इस हादसे में एक जानवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका स्थिति नाजुक है.


पुलिस ने पांच बम किया बरामद


घटनास्थल से जांच के दौरान पुलिस ने 5 जिंदा बम बरामद किया है. फिलहाल बमों को ग्रामीणों की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि ग्रामीण जंगली सुअरों को मारने के लिए बम का उपयोग करते हैं और झाड़ियों में सुअरों को मारने के लिए ही बम रखा गया था, जिसको जानवर अपने साथ ले आया था.


पुलिस की मानें तो इसी बीच बम ब्लास्ट कर गया, जिससे जानवर बुरी तरह से घायल हो गया है. अब सवाल ये उठता है कि ग्रामीण इलाकों में लोग सुअर को मारने के लिए बम कहां से ला रहे हैं? अगर वो खरीद रहे हैं तो कौन अवैध बम का कारोबार कर रहा है? वहीं, अगर लोग बम खरीद नहीं रहे तो क्या वे घर में प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए बम बना रहे हैं? साथ ही ये भी कि क्या बम सिर्फ सुअरों को मारने के लिए उपयोग किया जा रहा है या इसका और भी इस्तेमाल हो रहा है? 


एसएचओ ने कही ये बात


इस संबंध में लालगंज थाना एसएचओ सीबी शुक्ला ने कहा कि सूचना मिला थी कि बम ब्लास्ट से जानवर की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचने पर देखा कि जानवर असलियत में घायलावस्था में पड़ा हुआ था. जांच के दौरान पता चला कि जानवर सुअरों को मारने के लिए बिछाया गया बम उठा कर गांव में ले आया था. पांच बम बरामद किया गया है. किसी के हताहत की सूचना नहीं है.


यह भी पढ़ें -



बिहार: बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद RJD नेता ने इस अंदाज में मनाया जश्न, कही ये बात


मांझी ने की शहाबुद्दीन के निधन की जांच की मांग, कहा- राजकीय सम्मान के साथ हो अंतिम संस्कार