हाजीपुर: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी त्रृणमूल कांग्रेस की भारी मतों से जीत के बाद देश भर में विपक्ष की पार्टियों में खुशी की लहर है. बिहार में भी आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बंगाल में 'दीदी' की जीत पर जश्न मनाया. सूबे के हाजीपुर में आरजेडी नेता भैंसे पर सवार होकर हाथ में बैनर-पोस्टर लिए ममता दीदी जिंदाबाद का नारा लगाते और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते दिखे. 


पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना


भैंसे पर सवार आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ थाली पीट-पीटकर कर ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा लगाते दिखे. वहीं, इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार कर रहे थे. अमित शाह और नरेंद्र मोदी दिन-रात ममता बनर्जी के पीछे पड़े हुए थे. दीदी का पैर तोड़ दिया गया, बेइज्जती की गई. लेकिन बंगाल की शेरनी ने हार नहीं मानी और जीत कर दिखाया. ऐसे में हम अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हैं. 


ममता बनर्जी ने कर दिखाया


आरजेडी नेता ने कहा, " अमित शाह और नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने इतनी सभाएं कीं, पूरी ताकत झोंक दी, कि कैसे भी ममता बनर्जी हार जाए. लेकिन ममता दीदी ने दिखा दिया कि पूरे देश की आवाज ममता है और वो ही देश की शेरनी हैं."


यह भी पढ़ें -


बिहार: CPM विधायक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी


LJP नेता की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में घटना की जताई आशंका