Bihar News: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) जिले में बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. भोजपुर से रोजगार की तलाश में हल्द्वानी पहुंचे युवक को दो दिन बाद ही उपद्रवियों न मार डाला. मृतक युवक की पहचान बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी क्षेत्र के छीनेगांव निवासी श्याम किशोर सिन्हा का 26 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह के रुप में हुई है. 


वहीं शनिवार (10 फरवरी) को प्रकाश की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि प्रकाश इसी महीने छह फरवरी को ही नौकरी की तलाश में हल्द्वानी गया था. पुलिस को प्रकाश का शव 9 फरवरी को हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में इंदिरानगर गेट के पास रेलवे पटरी पर मिला था. प्रकाश बिहार से 6 फरवरी को ही हल्द्वानी पहुंचा था. वहीं इस बीच वहां उपद्रव मच गया और आठ फरवरी को उपद्रवियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई. 


परिजनों को पुलिस ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि प्रकाश का एक दोस्त पहले से हल्द्वानी में काम करता था, उसके बुलाने पर प्रकाश भी काम की तलाश में हल्द्वानी गया था. वहीं हल्द्वानी पुलिस ने प्रकाश के आधार कार्ड के आधार पर बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार को उसकी मौत की  दी थी. वहीं प्रकाश की बहन मधु सिंह ने बताया कि उसकी शुक्रवार को पूरे दिन परिवार से बात नहीं हुई थी. उसका मोबाइल बंद बता रहा था. इसके बाद शुक्रवार को दोपहर में मोबाइल ऑन हुआ, तो घर से फोन किया गया. तब उसका फोन किसी पुलिस वाले ने उठाया और इस घटना की सूचना दी.


प्रकाश की बहन ने की मुआवजे की मांग
उन्होंने बताया कि प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया है आप लोग जल्दी से हल्द्वानी आ जाइए, जिसके बाद प्रकाश के जीजा पिंटू दिल्ली से आज सुबह हल्द्वानी पहुंचे. वहां से उन्होंने बतया कि प्रकाश को गोली लगी है और उसकी मौत हो गई है. मधु सिंह ने सरकार से मांग की है कि उनके घर में कमाने वाला एक भाई था सरकार परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा दे. इधर बेटे की मौत की खबर सुनकर मां इंदु देवी और पांच बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रकाश अपने दो भाईयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई अकाश कुमार सिंह भी प्राइवेट नौकरी करता है. 



ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में एल्बेंडाजोल दवा खाने से 250 से ज्यादा छात्र बीमार, पैरेंट्स ने किया हंगामा