Giriraj Singh on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सियासत सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चलती है, वे सिर्फ और सिर्फ वहां बकवास करते हैं. उन्होंने यूपीए के शासन काल में भ्रष्टाचार को लेकर भी हमला बोला. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी अपनी राय रखी.


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार (11 फरवरी) को बेगुसराय में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया. साथ ही मोदी के विकास के दृष्टिकोण की जमकर सराहना की. बिहार में चल रही सियासी घटनाक्रम को लेकर उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए.


राहुल गांधी पर गिरिराज का तंज


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी की राजनीति सोशल मीडिया पर चलती है, वे वहां बकवास करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए के समय चारों ओर सिर्फ भ्रष्टाचार था. उनके विपरीत, पीएम मोदी काम करते हैं. चंद्रमा से लेकर बुलेट ट्रेन और संसद से लेकर 50,000 ग्राम पंचायत तक का निर्माण मोदी के पास है. उनके पास विकास का दृष्टिकोण है".






बिहार की सियासत पर क्या बोले गिरिराज?


बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हो रही सियासी गतिविधियों को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी. प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को लेकर उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- "तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और इसलिए वे (विधायक) पिंजरे में बंद हैं लेकिन अब कोई भी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहता."


तेजस्वी के दावे पर पलटवार


इससे पहले भी गिरिराज सिंह ने बिहार में तेजस्वी के दावे को लेकर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में जो खेला होना था वो हो गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि रस्सी जल गई है लेकिन अभी तक ऐंठन नहीं गई है. कौन डरा हुआ है इसका पता 12 फरवरी को चल जाएगा. बता दें कि 12 फरवरी को बिहार में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है.


ये भी पढ़ें:


Bihar: सुशील मोदी ने NDA के 10 सालों को शासन को बताया बेदाग, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA पर साधा निशाना