बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी भेड़ा गांव में ससुराल वालों द्वारा बंधक बनाई गई महिला को मुक्त कराने गई पुलिस पर हमला हो गया. ग्रामीणों ने हाथापाई की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. घटना बीते चार अक्टूबर की है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें आज शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है.


घटना को लेकर अमरपुर थाना पुलिस ने बताया कि डायल 112 पर धोरैया के कुसुमी गांव निवासी एक महिला अनसुमा देवी ने शिकायत कर अपनी बेटी नीलम कुमारी के लिए मदद मांगी. कहा कि उनकी बेटी के पति गौतम सिंह ने मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर बंधक बनाकर रखा है. इस सूचना पर शिकायतकर्ता के साथ दारोगा पवन राम, खुर्शीद आलम पुलिस बल के साथ बड़ी भेड़ा गांव गए. यहां गौतम सिंह के पिता कमल सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही थी. कमल सिंह ने झूठ बोलकर बात टालने की कोशिश की. पुलिस जब घर की तलाशी लेने के लिए घुसने लगी तो विरोध शुरू हो गया.






यह भी पढ़ें- Gopalganj Flood: नेपाल में बारिश से गंडक नदी में उफनाई, 43 गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, डीएम ने जारी किया अलर्ट


काफी मशक्कत के बाद महिला को छुड़ाया गया


हालांकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद नीलम को बंद कमरे से बाहर निकाला. इसी बीच गौतम सिंह शराब के नशे में पहुंचा और पुलिस का विरोध करने लगा. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक हंगामा हुआ. पुलिस ने आरोपित पति गौतम सिंह को हिरासत में लेकर जीप में बैठाने लगी तो परिवार के अन्य सदस्य उलझ गए और उसे छुड़ा लिया. इसके बाद जब पुलिस नीलम कुमारी को थाना लेकर आने लगे तो एक बार फिर परिवार के सभी सदस्य उलझ गए. हालांकि काफी मशक्कत के बाद नीलम को पुलिस थाने लेकर आई.


इस घटना में दारोगा पवन राम, खुर्शीद आलम और सिपाही को मामूली चोटें आईं. अमरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया है कि घटना को लेकर गौतम सिंह, विवेक सिंह, टोनी सिंह मुकनी देवी, प्रीति देवी सहित अन्य आधे दर्जन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को दिया खुला चैलेंज, कहा- अगर बर्बाद ही करना है तो...