पटना: भोजपुरी के चर्चित सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों को एक कार्यक्रम के दौरान खुला चैलेंज किया है. हाल ही में नवरात्र के समय वो अपने नए गाने बोन्धु तीन दिन 2.0 (Bondhu Teen Din 2.0) का प्रमोशन कर रहे थे. इस गाने को तीन अक्टूबर को रिलीज किया गया है. खबर लिखे जाने तक यह गाना यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था. इस गाने में शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने खेसारी का साथ दिया है.


इधर गाने के प्रमोशन के दौरान खेसारी लाल यादव ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि किसी को प्लानिंग से बर्बाद मत करें. अगर बर्बाद ही करना है तो अपनी मेहनत से और अपनी ऊर्जा से किसी को तबाह कर दीजिए. उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर किसी के अंदर पावर हो तो उनके साथ डांस करके देखे, गाना गाकर देखे ले. उनसे जीतर देख ले. कुछ लोगों को करना नहीं आता है और खेसारी कैसे कर पा रहा है उससे वो परेशान हैं.


दुनिया में हर चीज मैनेज हो सकता है...


खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं किसी को रोकने नहीं गया हूं. कोई नहीं कर पाता है तो ये सोचते हैं कि कैसे डिस्टर्ब कर खेसारी को दबाया जाए और रोका जाए. उन्होंने आगे कहा कि आपके अंदर दबाने का पावर है तो उनके अंदर दौड़ने का पावर है. कितने दिन तक आप बाढ़ को रोक सकते हैं? कहा कि जिंदगी में लड़ाई झगड़ा किसी चीज का सॉल्यूशन नहीं है. प्यार से अगर चीजों हो जाएं तो दुनिया में हर चीज मैनेज हो सकता है.  


दरअसल, खेसारी लाल यादव यूट्यूब पर गाने डिलीट किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे महीने के 20 गाने गाते हैं आप कितने गानों को डिलीट करेंगे? सारेगामा, वेव, स्पीड रिकॉर्ड में उनकी कोई डील नहीं है लेकिन ये भी कंपनी हैं. खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड भी यूट्यूब चैनल है. वो यहां क्यों नहीं गाना बंद करते हैं. बंद करके देखें. ऐसा हुआ तो मैं धज्जियां उड़ा दूं. वो उन लोगों के साथ कर रहे हैं जो अपना घर चलाना चाहते हैं. वो वैसे लोग हैं जो उस कंपनी से कुछ कमाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: निकाय चुनाव पर रोक को लेकर नीतीश कुमार पर सुशील मोदी हमलावर, कहा- बिहार सरकार तुरंत करे ये काम


Gopalganj Flood: नेपाल में बारिश से गंडक नदी में उफनाई, 43 गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, डीएम ने जारी किया अलर्ट