समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के बिथान थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने चार बच्चों के साथ खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसलने से एक बच्चा गिरा गया. 


एक-दूसरे को बचाने में गई जान 




बच्चे को बचाने के दौरान एक के बाद एक सभी डूब गए. इधर, घटना की जानकारी पाकर मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करते हुए सभी को मृत घोषित कर दिया. मरने वाले की पहचान रामपुकार यादव की पत्नी मोकली देवी, बेटी कोमल कुमारी, दौलत कुमारी, बेटा पंकज कुमार और गोलू कुमार के रूप में हुई है.


पूरे गांव में पसरा मामत


इस घटना के बाद परिवार में मात्र रामपुकार यादव और उसकी वृद्ध मां ही बची है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. वहीं, घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतकों के परिजनों सहित ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के जनता दरबार को तेजस्वी ने बताया 'ढोंग', कहा- इससे ज्यादा लोगों से रोज मिलता हूं


सुशील मोदी की बड़ी मांग, बारात में ऑर्केस्ट्रा और हर्ष फायरिंग पर सख्ती से रोक लगाए बिहार सरकार