पटना: बिहार में चर्चित रूपेश हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी को शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि आर्यन जायसवाल भी अन्य अभियुक्तों की तरह लगातार एक राज्य से दूसरे राज्य भाग रहा था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही मर्डर केस का पटाक्षेप हो गया है. ऐसे में स्पीडी ट्रायल करा कर सबको सजा दिलाई जाएगी.


आरोपी पर चोरी के मामले दर्ज


एसएसपी की मानें तो आर्यन ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात की जानकारी थी कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज के पास हथियार है. बता दें कि फरार चल रहे आर्यन उर्फ अभ्यानंद के घर को 13 जून को कुर्की किया गया था. बताया जाता है कि घटना के बाद से ही आर्यन छतीसगढ़, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर छिप रहा था. उस पर पूर्व में चोरी के भी मामले दर्ज हैं. 


मालूम हो कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही ऋतुराज और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, तीसरे आरोपी पुष्कर ने खुद पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. चौथा आरोपी आर्यन फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बाइपास इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई है. वो सालिमपुर का रहने वाला है. घटना में सबसे पहले ऋतुराज को गिरफ्तार किया गया था. 


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि 12 जनवरी, 2021 को पटना के पुनाई चक निवासी इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की रोडरेज में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में चार लोग शामिल थे. काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रितुराज को घटना के 22 दिनों बाद गिरफ्तार किया था. वहीं, 24 मार्च को पुलिस ने एक अन्य अपराधी सौरभ पटना के कुम्हरार से गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें -


Senari Massacre: सेनारी नरसंहार की अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पटना हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया था बरी


Bihar Politics: जीतन राम मांझी का लालू-राबड़ी पर हमला, 2005 से पहले की तुलना कर CM नीतीश को बताया बेहतर