भागलपुर: जिले से सोमवार को भीषण सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. यहां ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. ताजा मामला भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र का है. भागलपुर के नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए.  


सभी मुंडन संस्कार कराकर घर लौट रहे थे


बताया जा रहा है कि अररिया से भागलपुर सभी मुंडन संस्कार के लिए आए हुए थे. वापस अररिया लौटने के क्रम में रंगरा चौक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान अररिया के देवेंद्र यादव, उसकी मां संध्या देवी, सास चंदा देवी के रूप में हुई है. देवेंद्र के बेटे मुकेश का मुंडन संस्कार कर सभी वापस लौट रहे थे.  


घायलों में दो की स्थिति गंभीर


घायलों को पीएचसी में इलाज कराया गया वहां से दो की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों के शव को रंगरा थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं. 


मृतक के भाई अनंत कुमार ने बताया कि ये लोग पूजा करने के लिए गंगा नदी किनारे आए हुए थे. सुबह में ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके कारण तीनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. मृतकों के नाम देवेंद्र यादव, सुगिया देवी, चंपा देवी हैं. मुंडन के लिए सभी कुप्पा घाट आए थे. बच्चे का मुंडन था. उन्होंने कहा कि मेरे भैया के बेटे का मुंडन था. कल साढ़े आठ बजे घर से निकले थे. हादसा आज सुबह हुआ है. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव के जन्मदिन पर भी BJP रहा निशाने पर, तेजस्वी यादव ने बताया क्या है 2024 का मेन टारगेट?