बेतिया: प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ले रही हैं. गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर बेतिया गूंज गया. बेखौफ बदमाशों ने एक हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना गुरुवार (18 जनवरी) देर शाम की है. बदमाशों ने हेडमास्टर को तीन गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई. गोली लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.


लछनौता के रहने वाले थे हेडमास्टर लालबाबू सिंह


यह पूरी घटना बेतिया के मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता गांव की है. मृतक की पहचान मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता निवासी लालबाबू सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि लालबाबू सिंह अपनी दवा की दुकान में बैठे थे. इसी दौरान देर शाम में कुछ बदमाश पहुंचे और उनको गोली मार दी. इस वारदात में हेडमास्टर लालबाबू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. गोली लगने के बाद लोग उन्हें रामनगर पीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


प्राइमरी उर्दू स्कूल में हेडमास्टर थे लालबाबू सिंह


जानकारी के अनुसार, हेडमास्टर लालबाबू सिंह अपनी दवा की दुकान में बैठे थे तभी नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन पर तीन राउंड गोली चला दी. गोली मारने के बाद सभी फरार हो गए. मृतक लालबाबू सिंह लछनौता के प्राइमरी उर्दू स्कूल में हेडमास्टर थे. हालांकि घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


सीने में मारी गई गोली, एसपी ने की पुष्टि


इस मामले में बेतिया के एसपी ने बताया कि मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता गांव में एक प्रधानाध्यापक अपनी दवा की दुकान में बैठे थे तभी नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोली चलाई है. इस घटना में उनके सीने में गोली लग गई और वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: चाकू मारा... हथौड़ा से वार, पड़ोसी के हमले से भागलपुर में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, जानें मामला