Bihar News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार (18 जनवरी) को बिहार पहुंचे. श्री कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने एमपी सीएम पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोहन यादव ने क्या बिहार देखा है? लोकसभा चुनाव होने वाला है तो आप बिहार आ रहे हैं. बिहार के बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं. वो कहते हैं हजारों वर्षों से गाय पालते हैं, गाय हम लोग भी पालते है. जात पात की राजनीति नहीं कीजिए. यह बिहार है मध्य प्रदेश नहीं है जो यहां आकर आप भाषण दे रहे हैं, जातीयता की बात कर रहे हैं. जात पात करिएगा तो जनता कभी माफ नहीं करेगी. मोहन यादव क्या है जो वोट बैंक पर असर पड़ेगा. किसी की कृपा से मुख्यमंत्री बन गए हैं. जातिवाद करके आप बिहार और देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. 


एमपी सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा 


गौरतलब है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बिहार दौरे पर कई विषयों पर बोला. उन्होंने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए भगवान कृष्ण ने खुद को सबसे पहले आगे किया व कदम बढ़ाए. लोकतंत्र को जिंदा रखने में हमारे समाज की अहम भूमिका है. यादव समाज के लोग गाय पालकर भी अपना जीवन चलाते हैं. पीएम मोदी के कारण मुझे सीएम बनने का मौका मिला. चाय बेचकर मोदी जी पीएम बने. देश में विकास हो रहा है. विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. मध्य प्रदेश में भगवान राम कृष्ण की जीवनी को स्कूलों में पाठ्यक्रम में शामिल कराया हूं.


अजीत शर्मा ने सीट शेयरिंग पर भी की बात 


बता दें महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग नहीं हो सकी है. इसी बीच लालू यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है. लालू यादव के इस बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सीट शेयरिंग जल्द हो जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को छोड़ कर कोई कुछ बोलते है तो महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि सीट शेयरिंग जल्द से जल्द हो जाना चाहिए. जो भी कैंडिडेट होंगे जिस पार्टी के उनको अपने क्षेत्र में लग जाना चाहिए ताकि भाजपा को हराया जा सके. सीट को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दिन CM नीतीश से BJP ने छुट्टी को लेकर की अपील, कही ये बात