भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गुरुवार (18 जनवरी) की शाम एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर हमला कर दिया. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. मामला बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर सुरखीकल स्थित काली स्थान के पास का है. एक ही परिवार पर चाकू से हमला किया गया. हथौड़ा से भी वार करने का आरोप है. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सबका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में चल रहा है.


किस विवाद को लेकर हुई ये घटना?


बताया जाता है कि पतंग उड़ाने के चक्कर में बच्चे-बच्चे में विवाद हो गया. इसके कुछ देर बाद शाम करीब छह बजे एक परिवार ने दूसरे परिवार परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. घायलों में दशरथ तांती का पुत्र रोहित तांती,  सोहित  तांती, प्रदीप तांती, छोटी कुमारी और चंदा कुमारी शामिल हैं. ये सभी पांच लोग भाई-बहन हैं.


घायल प्रदीप कुमार तांती ने बताया कि कुणाल तांती, उसके तीन बेटे और पत्नी ने हमला किया है. पहले से कोई विवाद नहीं था. लगभग छह बजे की घटना है. पहले से ये लोग घात लगाकर थे. अचानक उन लोगों पर हमला कर दिया गया. उनके साथ उनके दो भाई और दोनों बहन को चाकू से मारा मारा गया. उनके सिर पर हथौड़े से हमला किया गया है. कहा कि बच्चे-बच्चे में पतंग उड़ाने के दौरान यह विवाद हुआ था.


पीड़ित परिवार ने अभी नहीं दिया है आवेदन


घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग फरार हैं. घटना के कुछ देर बाद बरारी थाने की पुलिस पहुंची. सभी घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि खबर लिखे जाने तक बरारी थाना पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. थाने के मुंशी का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: डबल मर्डर से दहला कटिहार, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग में पार्षद पति और एक अन्य की गोली मारकर की हत्या