सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से सटे नेपाल के जनकपुर धाम की रौनक इन दिनों काफी बढ़ गई है. धाम पर हर तरफ साधु-संत, महिला-पुरुष व बच्चों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. सभी भगवान राम और माता सीता की भक्ति में डूबे हुए हैं. दरअसल, साधु-संत के साथ ही सभी श्रद्धालु विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर धाम पर हर साल होने वाले भगवान राम और माता सीता के विवाह उत्सव में शरीक होने के लिए पहुंचे हैं. पूरे धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. हर तरफ विवाह से जुड़ी गीतों की ही गूंज सुनाई दे रही है. लोगों के बीच सिर्फ और सिर्फ विवाहोत्सव की ही चर्चा है. 


धूमधाम से मनाया जाएगा विवाहोत्सव 


बता दें कि माता सीता के मायके जनकपुर धाम में आयोजित चार दिवसीय विवाहोत्सव के तहत सोमवार को भगवान राम का तिलकोत्सव हुआ. वहीं, मंगलवार को मटकोर का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत मंदिर परिसर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं द्वारा झांकी निकाली गई. यह झांकी गंगासागर तट तक निकाली गई. इस दौरान विधिवत मिट्टी की पूजा कर मटकोर की रस्म अदा की गई. वहीं, बुधवार को विवाहोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा.


BSSC Counselling List 2021: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी की इंटर स्तर की बीएसएससी काउंसलिंग लिस्ट 2021, ऐसे करें चेक


इस बाबत मंदिर प्रबंधन की ओर से अद्भुत तैयारी की जा रही है. मंदिर के महंत के उत्तराधिकारी राम रोशन ने बताया कि बुधवार को मंदिर से गाजे-बाजे के साथ डोला उठाया जाता है. यह डोला जनकपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए 52 बीघा मैदान में पहुंचता है. वहां के कार्यक्रम के बाद फिर डोला मंदिर परिसर में लाया जाता है. फिर पूरी रात विधिवत विवाह का कार्यक्रम चलता है.


भगवान राम ने तोड़ा शिव का धनुष


बता दें कि इससे पूर्व हुए कार्यक्रम में भगवान राम द्वारा शिव का धनुष तोड़ा जाना व माता सीता के भगवान राम के गले में वरमाला डालने का रस्म हुआ, जो श्रद्धालुओं  के लिए अद्भुत व रोमांचित करने वाला रहा. श्री राम ने जैसे ही धनुष तोड़ा कि वहां मौजूद साधु-संत व श्रद्धालु भगवान राम के नाम के जयकारे लगाने लगे. वहीं, महिलाएं लोकगीत गाने लगीं.





यह भी पढ़ें -


Samastipur News: छापेमारी के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए युवक को रेफर किया पटना, PMCH में स्थिति गंभीर


Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने खोली सरकार की पोल, बताया- JDU सांसद बेचवाते हैं दारू-गांजा