बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बीएसएससी काउंसलिंग सूची 2021 जारी कर दी है. ये सूची इंटर स्तर की परीक्षा की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये आवेदन किया हो, वे बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bssc.bihar.gov.in

अब जारी होगा काउंसलिंग का शेड्यूल -

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इंटर लेवल की मेरिट लिस्ट में काउंसलिंग के लिए चुने गए कैंडिडेट की लिस्ट देखी जा सकती है. इस लिस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए हुए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा 18 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुई थी. परीक्षा के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें शेड्यूल भी –

वे कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग के लिए चुने गए हैं उनको जल्दी ही इसके लिए पटना बुलाया जाएगा. काउंसलिंग का डिटेल्ड शेड्यूल भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कुछ समय में अपलोड होगा.

कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

ऐसे चेक करें काउंसलिंग लिस्ट –

  • काउंसलिंग लिस्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bssc.bihar.gov.in पर.
  • होमपेज पर काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सूची दी होगी, उस पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करते ही काउंसलिंग के लिए सेलेक्ट कैंडिडेट्स के नाम की लिस्ट दिख जाएगी.
  • यहां से इस लिस्ट को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर भी रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.

क्या लिखा है नोटिस में –

इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है, ''काउंसिलिंग के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उनकी काउंसलिंग जल्दी ही पटना में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. काउंसलिंग के लिए आमंत्रित उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए बुलाए जाने के आधार भविष्य की नियुक्तियों के लिए दावा नहीं कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि अद्यतन जानकारी या निर्देशों के लिए आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर निरंतर नजर रखें.''

यह भी पढ़ें:

RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार 

HAL Lucknow Recruitment 2021: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ ने अपरेंटिस के पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई