औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में एक होटल के पास कार पार्किंग विवाद (Car Parking Dispute) में चार लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना से जुड़े छह लोगों को पुलिस ने मंगलवार (16 जनवरी) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को बताया कि नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार पार्किंग को लेकर कार सवार एवं स्थानीय लोगों के बीच उत्पन्न विवाद के कारण चार लोगों की हत्या मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी नबीनगर थाना में दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन एफएसएल टीम द्वारा किया जा रहा है.


इन छह लोगों की हुई गिरफ्तारी


इस मामले में एसपी ने बताया कि भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आलोक चौहान, सुजीत चौहान, मुकेश चौहान, सूरजलाल चौहान, दशरथ चौहान और दिनेश राम के रूप में की गई है.


कैसे हुई थी पूरी घटना?


बता दें कि सोमवार (15 जनवरी) को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से तीन पड़ोसी राज्य झारखंड के रहने वाले थे. कार में पांच लोग बैठे थे. कार सवार युवक ने गोली चला दी थी जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार सवार युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया था. इसमें से तीन युवकों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें- Aurangabad: साइड कर लीजिए गाड़ी... इतना सुनते ही सिरफिरे ने मारी गोली, भीड़ ने भी 3 युवकों की कर दी हत्या