औरंगाबाद: नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में उसमें सवार युवक ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना में शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. सोमवार (15 जनवरी) को हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. गुस्साए लोगों ने कार में सवार युवकों को पकड़ लिया और पीटने लगे. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. अन्य का इलाज चल रहा है.


क्या है मामला?


मृतक की पहचान महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान के रूप में की गई है. बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 60 से 65 साल के बीच होगी. इस मामले में स्थानीय एक व्यक्ति विनोद चौहान ने बताया कि हमलोग अपने गांव में घर पर थे. सूचना मिली तो दौड़कर पहुंचे. जो आसपास के लोग थे उन्होंने बताया कि एक ट्रक आया और खड़ा था. इन सभी चार युवकों ने कार खड़ी कर दी थी. मुकेश चौहान नाम का आदमी कहने गया कि गाड़ी साइड कर लीजिए. कहते-कहते इन लोगों ने रिवॉल्वर निकाल लिया और गोली चला दी. गोली चलते ही मुकेश ने सिर घुमा लिया. गोली जाकर दुकान में बैठे रामशरण चौहान को लग गई.



इस गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे और कार सवार युवकों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की पिटाई से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. तीसरे की अस्पताल में मौत हुई है. इनमें से किसी की पहचान नहीं हो पाई है.


एसपी ने की घटना की पुष्टि


इस पूरे मामले में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि एक दुकान के आगे कार को खड़ी करने को लेकर दुकानदार और गाड़ी में सवार लोगों के बीच बहस हुई. इस दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्टल से दुकानदार के ऊपर गोली चला दी. गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक स्थानीय को लगी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में बैठे पांच लोगों की पिटाई की गई है. इसमें से तीन की मौत हो गई है. दो का इलाज चल रहा है. हायर सेंटर भेजा गया है. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.


घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान मौके पर कैंप कर रहे हैं. मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस मामले में पुलिस पूरी घटना की जानकारी एकत्रित कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Mob Lynching: जान के बदले जान! सासाराम में महिला की पीट-पीटकर हत्या, घर में आग लगाई, जानें मामला