बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों में कोई दम नहीं है. पलटनिया करने से भी अब कोई फायदा नहीं होगा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद है. एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार (16 जनवरी) को एतिहासिक किला मैदान के रामलीला मंच पर परशुराम चतुर्वेदी की श्रद्धांजलि सभा में अश्विनी चौबे पहुंचे थे.
लालू और नीतीश पर अश्विनी चौबे ने हमला करते हुए कहा कि यह लोग कब दही-चूड़ा खाएंगे कब एक-दूसरे को गाली देंगे कोई ठीक नहीं, इन लोगों का तो इतिहास रहा है. अश्विनी चौबे से पूछने पर कि नीतीश की कौन सी ऐसी मजबूरी है कि लालू का आशीर्वाद जरूरी है? इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह तो उन्हीं के बल पर सरकार चला रहे हैं, इसलिए आशीर्वाद लेना चाहते हैं. लालू भी जानते हैं कि उनके (नीतीश) पेट में विषैला दांत है.
वहीं राम मंदिर को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुष्ठान लिया है. वह श्रीराम के बड़े भक्त हैं. जो भी संकल्प लेते हैं उसको सिद्धि तक पहुंचाने का काम करते हैं. रामलला की मूर्ति पुनः अपने भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित हो जाए इसका उन्होंने संकल्प लिया था. वह पूरा भी होगा. इसलिए उन्होंने जो भी अनुष्ठान किया है, वह निर्विघ्न बिना विघ्न के जरूर वह पूरा होगा. ऐसा मुझे पूरा विश्वास है.
'जिनको रोम प्यारा... वह रोम का कार्यक्रम समझेंगे'
राहुल गांधी की ओर से मंदिर को राजनीतिक मुद्दा बताने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि यह पूरे देश और दुनिया का कार्यक्रम है. जिनको राम प्यारा है तो यह राम भक्तों का कार्यक्रम है, जिनको रोम प्यारा होगा वह रोम का कार्यक्रम समझेंगे. ऐसे लोग जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं. जनता सब कुछ देख रही है. जो राम भक्त है वह रामलला को विराजमान होते हुए और प्रधानमंत्री को आरती उतारते हुए देखने की प्रतीक्षा में है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का महागठबंधन सरकार पर हमला, बोले- 'चुभने लगी डील की कील', किया ये बड़ा दावा