पटना: पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. गुरुवार (20 अप्रैल) को एक चैनल से बात करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि वह 15 दिनों के लिए सहरसा मंडल कारा से पैरोल पर बाहर आए हैं. उन्होंने अपने बेटे की सगाई और परमानेंट रिहाई तक पर बात की. अपनी परमानेंट रिहाई को लेकर उन्होंने अहम बयान दिया.


दरअसल, आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई 24 अप्रैल को पटना में है. शादी तीन मई को देहरादून में होने वाली है. बेटे केी रिंग सेरेमनी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है जैसी होनी चाहिए. तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी की जिम्मेदारी पिता की होती है, लेकिन बेटे की शादी में वो थोड़ा रिलैक्स महसूस कर रहे हैं.


'पढ़ी-लिखी और डॉक्टर है होने वाली बहू'


अपनी होने वाली बहू को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि होने वाली बहू पढ़ी-लिखी और संस्कारी परिवार से हैं. जयपुर में हैं और चिकित्सक हैं. उन्होंने कहा कि जब ये सारी जानकारी उनके पास आई तो उन्हें काफी अच्छा लगा और उन्होंने रिश्ते के लिए हामी भर दी. वे खुद भी बेटे के लिए ऐसा ही रिश्ता चाहते थे. उन्होंने कहा कि वे दहेज के खिलाफ हैं. बिना दहेज के शादी कर रहे हैं. 


अपनी परमानेंट रिहाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह खबर मीडिया के जरिए उन्हें पता चला है. फिलहाल तो वे बेटे की सगाई के लिए 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए हैं. पूरी तरह उनके बाहर आने की खबर से उनके समर्थकों में होने वाली खुशी पर उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है. उन्हें इसका लंबा इंतजार रहा है और उनके समर्थकों के संघर्ष और समर्थन की वजह से ही वे जिंदा हैं. 


इसे भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के हर जिले में अब खुलेगा साइबर थाना, 44 DSP समेत 600 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी खबर