बक्सर18 अप्रैल को बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव के पास हाई स्कूल के करीब एक युवक चंदन उर्फ दिग्विजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गुरुवार (20 अप्रैल) को बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने इस पूरे मामले में जानकारी दी. हत्या के पीछे खौफनाक साजिश जैसी कहानी है. प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में पकड़ा है जिसमें गोली मारने वाली प्रेमिका भी शामिल है.


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक चंदन (20 साल) काफी दिनों से एक लड़की से बात करता था. लड़की बात नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर भी वह बात करने के लिए दबाव देता था. लड़की नाबालिग है. उसके बयान के आधार पर लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई है जिससे चंदन की हत्या की गई थी. एसपी ने यह भी बताया कि किसी और लड़की की किसी और लड़के से बात होती थी जो इस केस में नामजद अभियुक्त भी है. उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. इन दोनों का संबंध दो-तीन साल से था.


अब समझिए पूरी कहानी


बताया जाता है कि लड़की पहले अंकित नाम के एक लड़के से प्यार करती थी. इसी बीच अंकित कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया. अंकित के बाहर चले जाने के लड़की चंदन के संपर्क में आ गई. तीन-चार महीने बाद अंकित वापस आ गया. उसके आने के बाद लड़की दोनों युवकों से बात करती थी. एक बार गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे लड़के के साथ बाइक पर घूमते हुए चंदन ने देखा भी था. इसको लेकर इन दोनों में विवाद भी हुआ था.


चंदन ने दी थी अंकित को मारने के लिए पिस्टल


इस पूरे लव ट्रायंगल में 12 अप्रैल को चंदन ने युवती को पिस्टल और गोली दी थी कि लड़की अंकित को मार दे. 18 अप्रैल को लड़की और चंदन के बीच हाई स्कूल के पास कुछ तनावपूर्ण बात होने लगी. इसी दौरान लड़की ने अपने पास से पिस्टल निकाली और चंदन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लड़की वहां से फरार हो गई. इस घटना के बाद एसपी मनीष कुमार खुद इस कांड की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें- Manish Kashyap Hearing: मनीष कश्यप को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, वकील का बड़ा बयान आया