पटना: 20 अप्रैल के बाद से ट्विटर ने वैसे अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने घोषणा की थी कि वह आने वाले दिनों में ट्विटर से लेगेसी ब्लू चेक मार्क हटा देंगे. साफ कहा था कि अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. महीने का चार्ज देना होगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तक के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. आरजेडी के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक है. 


नहीं हटे कई नेताओं के ब्लू टिक


वहीं दूसरी ओर बिहार के कई ऐसे नेता हैं जिनके ब्लू टिक नहीं हटे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता संजय जायसवाल समेत कई नेताओं का ब्लू टिक नहीं हटा है.


उधर कई भोजपुरी स्टार के भी ब्लू टिक हट गए हैं तो कुछ के नहीं भी हटे हैं.  खेसारी लाल यादव, पवन सिंह समेत कई और स्टार के भी ब्लू टिक हट गए हैं. वहीं सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय के पास अभी ब्लू टिक है.


पहले कर दी गई थी घोषणा


बता दें कि ट्विटर ने 31 मार्च को घोषणा की थी कि आने वाले दिनों में उनकी कंपनी लेगेसी वेरीफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा देगी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह ब्लू टिक नहीं हटा सके थे. अब अगर आपको भी ब्लू टिक रखना है तो फिर उसके लिए ट्विटर को चार्ज देना होगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद बढ़े अपराध? नित्यानंद राय ने पेश किए आंकड़े, मंत्री ने किया दावा