पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरा को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर आज खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हुई. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम पटना पहुंचे. आज से उनका बिहार दौरा शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. अमित शाह आज पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद रविवार को नवादा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलेंगे. बता दें कि सासाराम में आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.


पटना में आज रात्रि करेंगे विश्राम 


अमित शाह आज की रात पटना में रात्रि विश्राम करेंगे. उनके कार्यक्रम से परिचित पार्टी नेताओं ने कहा कि वह पटना में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रविवार को नवादा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे.


अमित शाह का ये दौरा है महत्वपूर्ण


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मौर्य शासक अशोक की जयंती पर बिहार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यह पिछले सात महीनों में बिहार का उनका चौथा दौरा होगा. इस दौरान शाह के जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, उन्हें बिहार में आबादी के लिहाज से मजबूत कुशवाहा (कोइरी) समुदाय को साधने की बीजेपी की महत्वाकांक्षी रणनीति के प्रमुख हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.


सात महीने में चौथी बार बिहार पहुंचे


अमित शाह पिछले सात महीने में चौथी बार बिहार पहुंचे हैं. इससे पहले पिछले साल, अमित शाह ने सीमांचल क्षेत्र का दौरा किया था, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है. बाद में, अक्टूबर में, उन्होंने समाजवादी दिवंगत जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा का दौरा किया. इसके बाद इसी वर्ष इस साल फरवरी में उन्होंने उसी दिन (25 फरवरी) को वाल्मीकिनगर और पटना का दौरा किया और भूमिहार समुदाय को लुभाने के लिए पटना में किसान नेता सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान समागम को संबोधित किया.


ये भी पढ़ें: Bihar Violence: सासाराम और नालंदा की घटना पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, बीजेपी के आरोप पर कहा- उन्हें भूलने की आदत है