पटना: बिहार के दो जिला सासाराम और नालंदा में शुक्रवार को हिंसक झड़प की घटना हुई थी. इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं, इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि यह बड़ी दुख की बात है. इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल एक-एक चीजों को कंट्रोल किया गया. यह नेचुरल घटना नहीं है. हमने कह दिया है कि कौन गड़बड़ करता था? उन सब के बारे में ठीक से जानकारी लीजिए. वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे को लेकर बीजेपी (BJP) के आरोप पर उन्होंने कहा कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं,  बीजेपी के लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.


यह कोई नैचुरल चीज नहीं है- नीतीश कुमार 


नीतीश कुमार ने कहा कि सब दिन अच्छे ढंग से चल रहा था. सालों से सब ठीक चल रहा था, थोड़ा बहुत इधर-उधर होता था तो उस पर एक्शन भी तुरंत करते थे.जैसे ही मुझे इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो बहुत तकलीफ हुआ. इस घटना में जो भी गड़बड़ किया है पता करके उस पर कार्रवाई की जाएगी. यह कोई नैचुरल चीज नहीं है, कोई जरूर इधर उधर किया है.


'हिंसा मामले में सरकार अलर्ट है'


अमित शाह के दौरा रद्द करने पर सीएम ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है. अमित शाह किसी लिए आ रहे थे? और दौरा रद्द क्यों किए हैं, इसकी उन्हें ही जानकारी होगी. बिहार सरकार हमेशा से किसी भी केंद्रीय मंत्री को सुरक्षा देती रही है. हिंसक घटना होना जरूर दुख की बात है. इसको लेकर प्रशासन को निर्देश दिया गया है. इसमें कौन है? इसकी जांच की जाए. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई समस्या नहीं है. सब कुछ ठीक से चल रहा है. सरकार इस मुद्दे पर काफी अलर्ट है. अधिकारी जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सम्राट चौधरी ने सौतेलापन का लगाया आरोप, CM नीतीश का लिया नाम