पटनाः चक्रवात ‘यास’ को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 27, 28 और 29 मई को भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है. बताया जा रहा है कि बिहार में पटना और उनके आसपास वाले जिले मुख्य केंद्र हो सकते हैं.


बिहार में सभी जिलों को किया गया अलर्ट


अधिक जानकारी देते हुए मंगलवार को बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. इसमें मुख्य रूप से तीन विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जिसमें पहले स्थान पर ऊर्जा विभाग है. क्योंकि अगर हवा की रफ्तार तेज रही तो इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी. इसके लिए भी पूरी प्लानिंग कर ली गई है.






मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद करेंगे समीक्षा


मुख्य सचिव ने कहा कि दूसरे स्थान पर जल संसाधन विभाग है, अगर बारिश के कारण वैसी परिस्थिति बनी तो जल संसाधन विभाग के सारे लोग पहले से अलर्ट पर हैं. इसके अलावा कृषि विभाग को भी अलर्ट किया गया है कि जितने भी किसान अपने फसल खेत में छोड़े हुए हैं उन्हें अलर्ट करे. मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी समीक्षा खुद करेंगे.


बताया जा रहा है कि एक से दो जगहों पर ही भारी बारिश का अनुमान है. उसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से भी समीक्षा की गई है. हालांकि जो जानकारी मिली है उससे बहुत ज्यादा आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी को सावधान रहने की जरूरत है. इसमें आगे जो भी जानकारी आएगी उससे सूचना संबंधित जिलाधिकारी, एसपी, या उनसे संबंधित विभागों को दी जाएगा.


सभी हॉस्पिटल को भी रखा गया अलर्ट पर


प्रत्यय अमृत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में इस चक्रवात का असर उतना बड़ा नहीं होगा पर विकल्प के लिए सभी हॉस्पिटल को भी अलर्ट पर रखा गया है. सारे सरकारी अस्पताल जहां आईसीयू की सुविधाएं हैं वहां भी लोगों को अलर्ट किया गया है कि वो अपने जेनरेटर आदि की सुविधा को देख लें ताकि लाइट से कोई समस्या ना उत्पन्न हो.


चक्रवात के होने वाले असर को देखते हुए ऊर्जा विभाग भी अलर्ट पर है. विभाग द्वारा बैकअप प्लान भी तैयार किया गया है. अगर दो-तीन घंटे बिजली ना भी रहे तो वहां बिजली तुरंत रिस्टोर किया जा सकेगा. कहा कि ये सीवियर साइक्लोन है इसके लैंडफॉल करने के बाद क्या असर होगा इसको भी देखा जाएगा. हालांकि सभी चैनलों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें. तेज हवा के कारण पेड़ भी गिर सकते हैं.


प्रत्यय अमृत ने कहा कि सबसे बहुत महत्वपूर्ण यह है कि अगले 24 घंटे में हमें सैटेलाइट इमेज किस प्रकार से मिलते हैं. अभी तक जेनरल तस्वीर ही मिली है जिसके आधार पर पटना और इसके आसपास वाले जिलों को और साउथ बिहार के जिलों के साथ मध्य बिहार के कुछ जिलों पर ज्यादा फोकस किया गया है.


एप से भी चक्रवात पर रखी जा रही है नजर


बताया जाता है कि इस चक्रवात के बारे में अधिक जानने के लिए एक एप का भी सहारा लिया जा रहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि यह एप बीते साल से अच्छा काम कर रहा है. बिजली गिरने की संभावना पर आधे घंटे पहले ही अलर्ट मिल जाता है. चैनल के माध्यम से, वाट्सएप ग्रुप से और उस एप का उपयोग इसबार भी इस्तेमाल किया जाएगा. कंट्रोल रूम बेहतर रूप से काम कर रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई


गोपालगंजः ऑर्केस्ट्रा में विवाद के बाद चाकू गोदकर युवक की हत्या, सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा