मोतिहारीः जम्मू-कश्मीर एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इस बीच नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरा को बरामद किया है. यह ड्रोन कैमरे चीन निर्मित हैं जिसे तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे. गुआबरी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कार रोककर जांच की, इस दौरान ड्रोन कैमरे को बरामद किया गया.


वहीं, कार में सवार तीनों तस्करों को एसएसबी के जवानों ने कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंपा है. कुंडवा चैनपुर थाना ने केंद्रीय खुफिया विभाग की रक्सौल शाखा से संपर्क कर जांच कराई है. जांच के बाद पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.


एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आठ ड्रोन कैमरे बरामद किए गए हैं. उजले रंग की कार से लेकर तस्कर आ रहे थे. एसएसबी ने इन्हें पकड़ कर कुंडवा चैनपुर थाना की पुलिस को सौंपा है. ड्रोन को लाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार तस्करों में दो सीतामढ़ी के और एक कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.


एसएसबी ने एक तस्कर को गांजा के साथ पकड़ा


वहीं, एक दूसरे मामले में ही पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनी के कमांडेंट देवानंद और कोरैया कैंप प्रभारी अंसल श्रीवास्तव ने गुप्त सूचना के आधार पर 74 किलो गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. 52 वर्षीय तस्कर सोना लाल महतो नेपाल के बारा जिले के सिमरौंगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: बक्सर में नकद और गहने समेत करीब 12 लाख की चोरी, चार दुकानों के काटे गए ताले


Bihar Corona Update: बिहार में एक दिन में हुई 2 लाख से अधिक लोगों की जांच, दूसरे दिन फिर बढ़े मामले