बक्सरः औद्योगिक थाना क्षेत्र के बक्सर-आरा एनएच-84 पर मंगलवार की देर रात चुरामनपुर के पास आभूषण, राशन और पान की गुमटी सहित चार दुकानों का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. तीन दुकानों से लगभग नकद और गहने समेत 12 लाख की चोरी की गई है.


पहले ज्वेलरी की दुकान का ताला काटकर तिजोरी से लगभग 10 लाख के गहने पर चोरों ने हाथ साफ किए. इसके बाद मुख्य सड़क पर एक किराना दुकान से एक लाख रुपयों के साथ सामान भी ले गए. वहीं, एक पान की गुमटी से भी हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई. वहीं, एक चौथे दुकान का भी चोरों ने ताला काटा लेकिन दुकान से किसी सामान की चोरी नहीं हुई.


पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस पर उठाए सवाल


इस मामले में ज्वेलरी दुकानदार मनोज कुमार वर्मा ने रोते हुए बताया कि लोगों ने सूचना दी जिसके बाद वह दुकान पहुंचा. यहां आने पर पता चला कि दुकान का ताला काटकर तिजोरी से डिब्बे सहित सभी कीमती गहने गायब थे. वहीं, किराना दुकानदार ललन सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनके दुकान से पांच और दस रुपये के सिक्के के साथ करीब एक लाख रुपये और कुछ सामान की चोरी हुई है. इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस के गस्ती पर सवाल उठाए. बताया कि दिन में पुलिस दिखाई देती है लेकिन रात के नौ बजे के बाद पुलिस नहीं दिखती.


एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात हुई घटना के बाद चोरी का आकलन किया जा रहा है. अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. औद्योगिक थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. इसको लेकर डीएसपी सहित थानेदार को दिशा निर्देश दिया गया है कि पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए. साथ ही पैदल गस्ती भी किया जाए. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में एक दिन में हुई 2 लाख से अधिक लोगों की जांच, दूसरे दिन फिर बढ़े मामले


बिहारः हाजीपुर में गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या, खिड़की से खींचकर रात में ले गए थे दरिंदे