पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले बीते दो दिनों से फिर बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 260 नए मामले सामने आए हैं. इसके पहले मंगलवार को 190 मरीज मिले थे. बुधवार को दूसरा दिन था जब बिहार में नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है.


331 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1,756


बता दें कि 28 जून की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सिर्फ 165 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद 29 और 30 जून को आई रिपोर्ट में लगातार नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 30 जून को आई रिपोर्ट के बाद बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,756 हो गई है. वहीं, बुधवार को 331 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.






बिहार में अब तक 7,10,569 संक्रमित स्वस्थ


स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में 205,085 लोगों की जांच की गई है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,10,569 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 98.43 फीसद हो गई है. सबसे अधिक नए मरीज पटना में मिले हैं जिसकी संख्या 32 है. वहीं दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों से मामले आए हैं. 


सात जिलों में मिले दस से अधिक नए मरीज


बुधवार को बिहार के सात जिलों में दस से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों से मामले सामने आए ही हैं. सबसे अधिक पटना में 32 मरीज मिले हैं. सारण में 18, सहरसा में 18, पूर्णिया में 13, मधेपुरा में 14, लखीसराय में 15 और खगड़िया में 13 मरीज मिले.


5 दिनों में इस तरह से आए कोरोना के नए मामले



  • 30 जून- 260

  • 29 जून- 190

  • 28 जून- 165

  • 27 जून- 185

  • 26 जून- 190


(नोटः सभी आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर है)


यह भी पढें- 


Bihar STET: वैकेंसी और सफल अभ्यर्थियों की संख्या के साथ परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट को लेकर हुआ था बवाल