पटना: केंद्र से बिहार राजनीति में एंट्री करने वाले बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बीते बुधवार को बिहार के उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण की. मंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने की बात कही है. इस काम वो बखूबी कर दिखाएं इसके लिए वो मंत्री पद ग्रहण करने के बाद इबातदत के लिए अजमेर शरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर बिहार की तरक्की के लिए दुआ मांगी.


ट्वीट कर दी जानकारी


इस बात की जानकारी खुद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर दी है. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के उद्योग मंत्रालय का जिम्मा मिलने के बाद आज अजमेर पहुंचा और ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती र.अ. की दरगाह पर अकीदत के फूल चढ़ाए व चादरपोशी की. साथ ही बिहार की तरक्की के लिए दुआ मांगी.






जो भी हूं गरीब नवाज की दुआओं से हूं


चादरपोशी के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी के आलाकमान का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे बिहार की 14 करोड़ जनता की सेवा का मौका दिया है. ऐसे में मैं अपने मिशन में कामयाब हो सकूं इसलिए आज इबादत करने आया. नीतीश जी ने बहुत काम किया है. अब उद्योग लगाने की जरूरत है. ये चुनौतीपूर्ण है, लेकिन जिम्मेदारी मिली है, तो निभाउंगा.


उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी हूं गरीब नवाज की दुआओं से हूं. इसलिए आज फिर एक बार हाजिरी देने आया हूं. अजमेर मेरे घर जैसा है. यहां के लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं.


यह भी पढ़ें - 


पटना में बंदूक की नोक पर महिला से लूट, हथियार दिखाकर सोने की चेन और अंगूठी ले भागे अपराध


JDU नेता ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- बच्चों को केवल पैसे दिए, संस्कार नहीं