WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) को हाल में ही एडवरटाइज़मेंट से हटा दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने कंपनी पर अपना गुस्सा निकाला है. बता दें कि कार्मेला पिछले काफी समय से WWE के लिए काम कर रही है. उन्होंने 2013 में NXT के लिए डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद वो WWE की टॉप स्टार्स में से एक बन गई थी. 

Continues below advertisement

वो WWE की हिस्ट्री की सबसे पहली विमेंस Money in the Bank विनर बनी थी. इसके अलावा उन्होंने SmackDown विमेंस टाइटल जीता है. इन सबके के अलावा वो WWE नेटवर्क पर आने वाले 2 रिएलिटी शोज़ में भी हिस्सा ले चुकी है. कंपनी ने हाल में ही उन्हें Fiterman Sports इवेंट की एड से हटा दिया था.

 

Continues below advertisement

ये WWE से जुड़ी एक और कंपनी हैं, जो ऑटोग्राफ साइनिंग इवेंट करवाती है. कई बड़े स्टार्स इस इवेंट को प्रमोट करते हैं. हालांकि अब इस इवेंट से कार्मेला को हटा दिया गया है. जिसके बाद पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने अपना गुस्सा जताया है. 

काफी समय से कार्मेला लाइव टीवी से दूर है. वो पहले क्वीन वेगा की टैग टीम पार्टनर थी. हालांकि उन्हें WrestleMania 38 में नेओमी और साशा बैंक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद वेगा ने इसके लिए कार्मेला को जिम्मेदार बताया था और उन पर अटैक कर दिया था. इस अटैक के बाद वो WWE लाइव टीवी से दूर हैं. 

ये भी पढ़ें...

Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप

Ranji Trophy 2021-22: क्वार्टरफाइनल में आकाश दीप ने 18 गेंद में जड़े 8 छक्के, बनाया यह खास रिकॉर्ड