Raw के शो के दौरान द मिज (The Miz) नें एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा है. हाल में ही शो के दौरान द मिज (The Miz) टीवी पर रिडल (Riddle) गेस्ट के रूप में आए थे. इस दौरान द मिज़ ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है. 

Continues below advertisement

ट्वीट कर के दोहराई अपनी बात 

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर निशाना साधने के बाद द मिज़ यहीं नहीं रुके और उन्होंने ट्वीट करके भी इस बात को दोहराया है. बता दें कि इस सेंगमेंट के दौरान  सिएम्पा ने रिडल पर अटैक भी कर दिया था. इसके बाद भी सिंगल्स मैच में रिडल का सामना द मिज़ से हुआ था. हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने द मिज़ को हरा दिया था. 

Continues below advertisement

इंजरी की वजह से रिंग से दूर हैं रैंडी ओर्टन 

बता दें कि 20 मई को हुए SmackDown शो के दौरान टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच में द उसोज और RK-Bro का मुकाबला हुआ था. इस मैच में फैंस को एक दमदार मुकाबला देखने को मिला था. हालांकि मैच में रोमन रेंस की मदद से  द उसोज अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे. 

इस मुकाबले के बाद द ब्लडलाइन ने रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने रिडल पर हमला किया था. इस हमले के बाद से ही ऑर्टन WWE में नजर नहीं आए है. जिसके बाद उनके पार्टनर रिडल ने बताया कि उन्हें बैक इंजरी हुई है. 

ये भी पढ़ें...

Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप

Ranji Trophy 2021-22: क्वार्टरफाइनल में आकाश दीप ने 18 गेंद में जड़े 8 छक्के, बनाया यह खास रिकॉर्ड