Bengal vs Jharkhand: रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) का पहला क्वार्टरफाइनल बंगाल (Bengal) और झारखंड (Jharkhand) के बीच हो रहा है. यह मैच जस्ट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जा रहा है. झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने 7 विकेट के नुकसान पर 773 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. बंगाल के सभी बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए. रणजी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 8 बल्लेबाजों ने पचास से ज्यादा रन बनाए हों.


18 गेंदों पर जड़े 53 रन
बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने 18 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के जड़े. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. आकाश के अलावा कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 65, अभिषेक रमन ने 61, सुदीप कुमार घरामी ने 186, अनुस्टुप मजूमदार ने 117, मनोज तिवारी ने 73, अभिषेक पोरेल ने 68, और शाहबाज अहमद 78 रन बनाए. वहीं सयान मंडल 53 और आकाश दीप 53 रन बनाकर नाबाद रहे.


दोनों टीमों की प्लेइंग xi



  • बंगाल: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक रमन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, अनुस्टुप मजूमदार, ईशान पोरेल, मनोज तिवारी, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, सुदीप कुमार घरामी, सयान मंडल.

  • झारखंड: अनुकुल रॉय, आशीष कुमार, कुमार देवव्रत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाजिम सिद्दीकी, राहुल शुक्ला, सौरभ तिवारी (कप्तान), शाहबाज नदीम, सुशांत मिश्रा, उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह.


ये भी पढ़ें...


IPL Media Rights 2023: बीसीसीआई को आईपीएल के मीडिया राइट्स से होगा भारी मुनाफा, 32 हजार करोड़ रुपये रखा गया बेस प्राइज


IND vs SA 1st T20: ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, डिकॉक के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग!