Corey Graves On Brock Lesnar: WWE के दो टॉप स्टार्स रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय चोटिल हैं. इस वजह से कंपनी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी संभव हो पाई है. दरअसल, WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने यह दावा किया है. बीस्ट इनकार्नेट एक शानदार एथलीट हैं. वह प्रोफेशल रेसलिंग के अलावा UFC में भी अपना जलवा दिखे चुके हैं.


रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स समेत कई बड़े खिलाड़ी हैं रिंग से बाहर


दरअसल, पिछले दिनों WWE के कुछ बड़े नामी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. इस फेहरिस्त में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का नाम भी शामिल है. रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) चोट के कारण पिछले लंबे वक्त से WWE रिंग से बाहर हैं. WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने After The Bell के पॉडकास्ट (Podcast) में कहा कि बड़े सुपरस्टार्स की चोट के कारण होने वाली कमी को छुपाने के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ कमबैक हुई है.


'ब्रॉक लैसनर को टक्कर देने वाले खिलाड़ी बहुत कम'


WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन ऐसा मेरा मानना है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का दूर-दूर तक अंदाजा नहीं था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन कंपनी WWE यूनिवर्स को कुछ दिलचस्प बनाने पर काम करती रहती है, इसलिए उसे पता है कि कब क्या करना है. दरअसल, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को बहुत कम खिलाड़ी बराबरी का टक्कर दे पाए हैं. हालांकि, शुरूआती दिनों में अंडरटेकर (Undertaker) और कर्ट एंगल ने इस खिलाड़ी को टक्कर जरूर दिया था.


ये भी पढ़ें-


T20 टीम में रोहित शर्मा, कोहली और केएल राहुल फिट नहीं!, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान


IND vs ENG: जब अपने गेंदबाज के लिए दर्शकों से भिड़ गए Virat Kohli, वायरल हो रहा बहस का वीडियो