WWE NXT 2.0 Preview: WWE NXT 2.0 को लेकर कंपनी ने एक बार फिर से अपनी तैयारी कर ली है. इस हफ्ते के शो के लिए कंपनी ने अभी तक चार मैचों का ऐलान कर दिया है. इस हफ्ते के शो में कार्मेलो हेस (Carmelo Hayes) अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप (North American Championship) को डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा और भी कई मैच फैंस को देखने को मिलेंगे तो आइये जानते है कि इस शो में क्या ख़ास होने वाला है. 


दरअसल, कार्मेलो हेस ने NXT in Your House में कैमरून ग्रिम्स को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद अब वो अपना टाइटल टोनी डी’एंजेलो के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे. ये मैच से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं. 



फैंस को देखने को मिलेंगे ये मुकाबले 


इसके अलावा फैंस को सोलो सिकोआ और ग्रेसन वॉलर के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल, पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ ने ग्रेसन को मैच के लिए चैलेंज किया था. जिसे वॉलर ने स्वीकार कर लिया लिया था. जिसके बाद ये दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आएंगे. ये मैच भी फैंस के लिए काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही स्टार्स मेन इवेंट पिक्चर में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 


शो में दिखेंगे ये भी मुकाबले



  • वॉन वैगनर Vs जोश ब्रिग्स

  • अल्बा फेयरी vs लैश लीजेंड


ये भी पढ़ें...


New Zealand: कीवी टीम के लिए अगली तीन सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन, साउदी और बोल्ट भी टीम से बाहर


इस ऑलराउंडर ने कराई थी Dinesh Karthik की वापसी, टॉर्चर रूम में रखा, कड़ी ट्रेनिंग कराई फिर बदला DK का गेम