WWE Smackdown: अगले हफ्ते होने वाला डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) का शो 'मनी इन द बैंक' का गो-होम एडिशन होगा. यहां मेंस एंड वुमंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के सभी प्रतिभागी नजर आने वाले हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ सुपरस्टार्स (RAW Superstars) भी इसमें हिस्सा लेंगे. स्मैकडाउन में इन सभी रेसलर्स का आने का क्या मकसद है, इसके बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन संभव है कि इन सब के बीच एक दमदार सेगमेंट होता देखा जा सकता है.

Continues below advertisement

2 जुलाई को होने वाले मेंस एंड वुमंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए स्मैकडाउन की तरफ से दो और सुपरस्टार्स भी क्वालीफाई कर चुके हैं. शॉट्जी ने टमिना को हराकर क्वालीफाई किया है. वहीं सैमी जेन ने शिंसुके नाकामुरा को शिकस्त देकर इस इवेंट के लिए एंट्री की है. इनके अलावा स्मैकडाउन की तरफ से रकील रोड्रिगज, लेसी इवांस भी क्वालिफाई कर चुकी हैं. शेमस और ड्रयू मैकइंटायर भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट में पहुंच चुके हैं.

रॉ की ओर से भी हो चुकी है एंट्रीमेंस एंड विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए रॉ की ओर से असुका, एलेक्सा ब्लिस और लिव मॉर्गन क्वालीफाई कर चुके हैं. सैथ रॉलिंस की भी एंट्री पक्की हो गई है. 

यह भी पढ़ें..

Ahmed Shehzad: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रोया अपना दुखड़ा, बोले- 'विराट को धोनी का साथ मिला लेकिन यहां तो किसी की सफलता हजम ही नहीं होती'  

Olympics 2036 की भारत को मेजबानी मिली तो रूसी स्पेशलिस्ट करेंगे मदद, सीमा पार से आया ऑफर