Brock Lesnar Height And Weight: Brock Lesnar WWE इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में एक माने जाते हैं. दरअसल, ब्रॉक लैसनर का WWE रिंग में जितना दबदबा देखने को मिला है, उतना इतिहास में शायद किसी और का नहीं. ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2002 में अपना डेब्यू किया था, ठीक उसी साल इस सुपरस्टार ने SummerSlam अपने नाम किया था. ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने करियर में अब तक सात बार WWE चैंपियनशिप के अलावा  3 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं.


6 फुट 3 इंच है ब्रॉक लैसनर की हाइट


वहीं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने 2 बार Royal Rumble, एक बार Money in the Bank के अलावा Elimination Chamber जीता है. इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) किंग ऑफ द रिंग भी रह चुके हैं. अगर इस सुपरस्टार की हाइट की बात करें तो हाइट 6 फुट 3 इंच है. WWE में अब और पहले भी उनसे लंबे सुपरस्टार्स रहे हैं, लेकिन उन्होंने सभी को परेशान किया है.


130 किलो है Brock Lesnar का वजन


ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बिग शो, द अंडरटेकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन जैसे सुपरस्टार्स को WWE रिंग में हरा चुके हैं. इस सुपरस्टार का वजन तकरीबन 130 किलो है. वहीं, WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जितने या उससे ज्यादा वजन के काफी सुपरस्टार हैं. इस फेहरिस्त में समोआ जो, मार्क हेनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ओटिस, रोमन रेंस, केन वैलासकेज जैसे सुपरस्टार शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


WWE में जल्द वापसी करने वाली है ये दिग्गज, हाल में ही की थी AEW स्टार से शादी


Watch Video: Brock Lesnar से WWE Raw में हुई बहुत बड़ी गलती, देखें