Frank Mir On Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE के मौजूदा वक्त के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में एक माना जाता है. दरअसल, ज्यादातर मौकों पर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने फैंस को निराश नहीं किया है. वहीं, पिछले दिनों पूर्व UFC चैंपियन फ्रैंक मीर (Frank Mir) ने इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के WWE रन पर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि द बीस्ट का पहला प्यार फाइटिंग है ना कि प्रोफेशनल रेसलिंग.


'द बीस्ट ने साल 2008 में किया था अपना डेब्यू'


दरअसल, द बीस्ट WWE में काफी सुपरस्टार्स को चुनौती दे चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लंबे वक्त तक UFC में काम किया है. गौरतलब है कि द बीस्ट ने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. हालांकि, द बीस्ट WWE में अपने डेब्यू मैच में फ्रैंक मीर से हार गए थे. वहीं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस हार का बदला लिया और UFC 100 में मीर को हराने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ियों के बीच हमेशा से बड़ी दुश्मनी रही है.


'वो प्रोफेशनल रेसलर से ज्यादा एक फाइटर हैं'


उन्होंने कहा कि वह ब्रॉक लैसनर के प्रोफेशनल रेसलिंग करियर के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. दरअसल, मैं आमतौर पर रेसलिंग देखना पसंद नहीं करता हूं, इस वजह से मुझे नहीं पता कि वो इस चीज़ में इतने खराब हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस इंडस्ट्री के कई लोगों से सुना हूं कि उन्हें पैसों के चेक के लिए जो करना होता, वो उसे बहुत कम काम करते हैं. हालांकि, मैं इसमें उन्हें दोषी नहीं मानता हूं, क्योंकि हम सब को पैसे कमाने होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वो प्रोफेशनल रेसलर से ज्यादा एक फाइटर हैं.


ये भी पढ़ें-


WWE Raw में वापसी करेंगे Brock Lesnar, जानें और क्या-क्या होगा खास


The Undertaker का अपनी बेइज्जती पर बड़ा बयान, बताया किस तरह हुई सुपस्टार की फजीहत