The Undertaker On WCW: द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE के बड़े सुपस्टार में गिने जाते हैं. इसके अलावा द अंडरटेकर WWE हॉल ऑफ फेम भी हैं. वहीं, अब द अंडरटेकर ने WCW में अपने सफर के बारे में बताया है. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाली चीजों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि WWE में आने से पहले वो WCW का हिस्सा थे. उस वक्त उन्हें 'मीन मार्क" कैलस के नाम से जाना जाता था. साथ ही सुपस्टार ने बताया कि वहां उन्होंने तकरीबन 1 साल तक काम किया.


'WCW में काम करने के बाद WWE में जाने का फैसला किया'


द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि WCW में 1 साल तक काम करने के बाद उन्होंने WWE में जाने का फैसला किया. दरअसल, WWE के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि ओली एंडरसन ने उनकी बेइज्जती की थी. द अंडरटेकर ने आगे कहा कि मैं WCW के साथ तकरीबन 8-9 महीने तक था. दरअसल, उस वक्त मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की थी.


' WCW में काम करना बेहद पसंद था'


WWE सुपरस्टार ने कहा कि WCW में बहुत खुश था, क्योंकि मुझे वहां काम करना बेहद पसंद था. उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया गया और ओली एंडरसन वहां थे. दरअसल, उस वक्त ओली एंडरसन (Ollie Anderson) चीज़ें बुक करने का काम करते थे. इस दौरान ओली एंडरसन ने मुझे वहीं डील ऑफर की, जिसपर मैं पहले से काम कर रहा था. उस वक्त मैं सोच रहा था कि थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन ओली एंडरसन ने मेरे से कहा कि लेकिन कोई कभी भी तुम्हें लड़ते हुए देखने के पैसे नहीं देगा. द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि ओली एंडरसन की यह बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा.


ये भी पढ़ें-


WWE Results: Roman Reigns ने Drew McIntyre को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया, जानें क्या-क्या हुआ


WWE Raw में वापसी करेंगे Brock Lesnar, जानें और क्या-क्या होगा खास