Brock Lesnar In WWE Raw: Raw का अगला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. वहीं, इस बीच WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए नई बातों का एलान किया है. दरअसल, इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी के अलावा कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे. ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ समय से रॉ (Raw) हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस एपिसोड में वह वापसी करेंगे. Raw फैंस के लिए ब्रॉक लैसनर स्पेशल मोमेंट होगा.


SummerSlam 2022 में होने वाले मैच को हाइप करेंगे ब्रॉक लैसनर!


दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर Raw में आकर SummerSlam 2022 में होने वाले मैच को हाइप करने की कोशिश करेंगे. वहीं, ब्रॉक लैसनर की वापसी से फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि ब्रॉक लैसनर का प्रोमो स्किल्स पहले से काफी बेहतर नजर आया है. पॉल हेमन से अलग होने के बाद ब्रॉक लैसनर खुद अपने प्रोमो कट कर रहे हैं. इसके अलावा Raw में आकर प्रोमो कट कर सकते हैं.


दर्शकों को खूब भाता है ब्रॉक लैसनर का प्रोमो


वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर SummerSlam में अपनी जीत का दावा कर सकते हैं. गौरतलब है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का प्रोमो हमेशा ही शानदार रहा है. दरअसल, ब्रॉक लैसनर के प्रोमो (Promo) को फैंस खूब पसंद करते हैं. ब्रॉक लैसनर अपने प्रोमो के दौरान जोक्स का इस्तेमाल भी करते रहते हैं, इस वजह से ब्रॉक लैसनर का प्रोमो फैंस को खूब भाता है. इसके अलावा Raw के एपिसोड में द उसोज़ (The Usos) लगातार नजर आते हैं. अब ब्रॉक लैसनर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इस वजह से द उसोज़ उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


WWE SummerSlam 2022: John Cena का रिंग में उतरना तय, जानें संभावित 3 सरप्राइज


WWE Results: Roman Reigns ने Drew McIntyre को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया, जानें क्या-क्या हुआ