The Undertaker On Mick Foley: WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपने Hall of Fame स्पीच में अपने सफर के बारे में बताया, लेकिन अपने इस स्पीच में उन्होंने मिक फोली का जिक्र नहीं किया. दरअसल, द अंडरटेकर (The Undertaker) के Hall of Fame स्पीच में मिक फोली का जिक्र नहीं करने पर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की. अब द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने मिक फोली का नाम क्यों नहीं लिया.


'जो सब बोलना चाहता था, वह सब बोल गया'


द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि मैं अपने Hall of Fame स्पीच में जो सब बोलना चाहता था, वह सब बोल गया. उन्होंने कहा कि कई लोगों का नाम नहीं लेने पर लोगों ने मेरी आलोचना की, लेकिन यह चीज उससे संबंधित नहीं है. द अंडरटेकर (The Undertaker) ने आगे कहा कि अगर मैं हर एक एंगल और हर एक विरोधी के बारे बात करता तो यह स्पीच ज्यादा लंबी खींच जाती, लेकिन यह चीज़ तीन पिलर्स के बारे में थी.


'Hall of Fame स्पीच मेरे बारे में थी, इसलिए मैंने उस पर फोकस किया'


मिक फोली के बारे में बात करते हुए द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि मैंने पहले ही कई बार मिक फोली के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि Hall of Fame स्पीच मेरे बारे में थी, इसलिए मैंने उस पर फोकस किया. मैंने WWE यूनिवर्स को धन्यवाद भी कहा था, यह चीज़ उस बारे में थी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी को बुरा लगा है, तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.


ये भी पढ़ें-


The Undertaker ने Hall of Fame सेरेमनी स्पीच में अपनी बात का समझाया मतलब, वापसी पर दिया ये बयान


The Rock की बेटी Ava Raine जल्द कर सकती हैं इन-रिंग डेब्यू, प्रोमो में पूरे रोस्टर को दी धमकी