Roman Reigns In Live Events: WWE के सैक्रामेंटो में हुए लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी की. इस दौरान रोमन रेंस ने एक जबरदस्त प्रोमो कट करते हुए फैंस को मैसेज दिया. दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) एक टॉप हील सुपरस्टार हैं, इस कारण फैंस को मैसेज देना काफी बड़ी बात मानी जा रही है. हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) लाइव इवेंट्स में अमूमन ऐसा करते हैं, लेकिन प्रोमो कट करते हुए फैंस को मैसेज देना चर्चा का विषय बना हुआ है.


जब लाइव इवेंट्स में इमोशनल हुए रोमन रेंस


गौरतलब है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा वक्त में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं. इसके अलावा इस दिग्गज का हील कैरेक्टर हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) ने विलन के तौर पर बेहतरीन काम किया है. साथ ही पिछले 2 साल से रोमन रेंस ने विलेन के तौर पर शानदार काम कर खासा प्रभावित किया है. हालांकि, ट्राइबल चीफ विलन होने के बावजूद भी पिछले लाइव इवेंट्स में रोमन रेंस को इमोशनल देखा गया.


रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को हरा टाइटल किया डिफेंड


दरअसल, लाइव इवेंट्स (Live Events) में ट्राइबल चीफ ने लड़ना कम कर दिया है. अब वह लाइव इवेंट्स में बेहद कम दिखते हैं. पिछले दिनों उन्होंने फैंस को अपनी अच्छी साइड का नजारा दिखाया, साथ ही हील कैरेक्टर को अलग रख दिया. रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच सैक्रामेंटो में इवेंट के दौरान मैच देखने को मिला, इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि, रोमन रेंस ने जीत दर्ज अपने टाइटल्स को रिटेन किया.


ये भी पढ़ें-


The Undertaker का अपनी बेइज्जती पर बड़ा बयान, बताया किस तरह हुई सुपस्टार की फजीहत


Brock Lesnar पर द बीस्ट का बड़ा बयान, कहा- वह मिल रहे पैसों के हिसाब से कम काम करते हैं